लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज भारत में विनिर्मित पूरी तरह नई सी 220 सीडीआई सेडान पेश की है।
इसकी दिल्ली में कीमत 39.90 लाख रुपए है।
इस माडल को देश में पेश किए जाने के तीन माह के भीतर ही कंपनी ने इसका स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू कर दिया था।
नई सी 220 सीडीआई स्टाइल का दाम 37.90 लाख रुपये व सी 220 सीडीआई अवांतगार्डे की दिल्ली शोरूम में कीमत 39.90 लाख रुपये है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी इबरहार्ड केर्न ने बयान में कहा, ‘हम सी 220 सीडीआई का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू कर काफी खुश हैं। हमें भरोसा है कि हम ग्राहकों बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।’