Meesho IPO Allotment Status: मीशो आईपीओ को लेकर देशभर के निवेशकों में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला है। मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का पब्लिक इश्यू 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। आज यानी 8 दिसंबर को मीशो के आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग बुधवार (10 दिसंबर, 2025) को BSE और NSE पर होगी।

कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 4 दिसंबर के 44.6% से घटकर अब 38% पर आ गया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए कुल ₹5,421.20 करोड़ जुटाए हैं। इसमें ₹4,250 करोड़ के 38.29 करोड़ नए शेयर और ₹1,171.20 करोड़ के 10.55 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। मीशो ने प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 के बीच तय किया था।

मीशो के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन निवेशकों का शानदार फीडबैक मिला। यह इश्यू कुल 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में शानदार रुचि देखने को मिली और यह हिस्सा 123.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों की भागीदारी भी मजबूत रही। छोटे निवेशकों की कैटेगिरी 19.89 गुना सब्सक्राइब हुई। हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) ने भी भारी बोली लगाई जिससे NII कोटा 39.85 गुना तक पहुंच गया।

बता दें कि मीशो आईपीओ के लिए Kfin Technologies रजिस्ट्रार है। यानी आप इसकी वेबसाइट और BSE की साइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। जानें मीशो आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक (Meesho IPO Allotment Status Check) करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…

Meesho IPO से जुड़ी जरूरी तारीखें

-अलॉटमेंट की तारीख: 8 दिसंबर 2025
-रिफंड की शुरुआत: 9 दिसंबर
-Demat में शेयर कब होंगे क्रेडिट: 9 दिसंबर
-लिस्टिंग की तारीख: 10 दिसंबर, 2025

Kfin Technologies पर Meesho IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे करें चेक?

-सबसे पहले Kfintech IPO अलॉटमेंट पेज https://ipostatus.kfintech.com पर जाएं
-IPO लिस्ट से “Meesho Limited” सिलेक्ट करें
-अब आपको ‘PAN’, ‘Application Number’ या डीमैट अकाउंट से लिंक ‘DP ID / Client ID’ का ऑप्शन मिलेगा
-इन तीनों में से किसी एक को सिलेक्ट करके, डिटेल्स एंटर करें और ‘Submit’ करें

इसके बाद अगर आपको शेयर मिले होंगे तो आपको शेयरों की संख्या दिखा देगा। अगर अलॉटमेंट नहीं हुआ होगा तो आपको ‘No Allotment’ का विकल्प स्क्रीन पर दिख जाएगा।

BSE पर Meesho IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे करें चेक?

-सबसे पहले BSE के ऑफिशियल आईपीओ के स्टेटस पेज https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
-‘Issue Type’ ऑप्शन में जाकर ‘Equity’ सिलेक्ट करें
-फिर ‘Issue Name’ में ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Meesho Limited’ का विकल्प चुनें। आप Application number या PAN में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं
-इसके बाद कैप्चा कोड (I am not a robot) भरें और ‘Search’ पर क्लिक करें
-अब स्क्रीन पर यह दिख जाएगा कि आपको Meesho के शेयर्स मिले हैं या नहीं। अगर आपको अलॉटमेंट हुआ है तो शेयरों की संख्या लिखकर आ जाएगी।