IPO Allotment Status Online: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई सारे IPO की लिस्टिंग होनी है। अगर आपने भी Gopal Snacks, Shree Karni Fabcom Limited, Sona Machinery Limited जैसे आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो आप इनका अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बता दें कि निवेशक BSE की वेबसाइट के अलावा रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर ऑनलाइन झटपट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं पूरा तरीका…
how you can check the allotment?
स्टेप 1: सबसे पहले रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं और public issues ऑप्शन को खोजें। गोपाल स्नैक्स के आईपीओ के लिए Link intime India रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।
स्टेप 2: इसके बाद सभी जरूरी डिटेल जैसे जिस कंपनी के लिए आपने IPO अप्लाई किया है वह एंटर करें और PAN डालें।
स्टेप 3: अब अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए Search बटन पर क्लिक करें
अगर आपको शेयर का अलॉटमेंट हुआ होगा तो शेयर्स आपको D’mat Account में मिलेंगे। और जिन्हें आईपीओ अलॉट नहीं हुआ उन्हें रजिस्ट्रार की तरफ से रिफंड मिल जाएगा।
Shree Karni Fabcom Limited का IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें
Shree Karni Fabcom Limited के आईपीओ के लिए अगर आपने अप्लाई किया है तो आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले Mas Services website (https://www.masserv.com/asearch.asp) के IPO Allotment Status page पर जाएं
स्टेप 2: अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से IPO ऑप्शन को चुनें
स्टेप 3: इसके बाद PAN number एंटर करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें
IPO Allotment Status on Masserv
स्टेप 1: सबसे पहले Masserv.com पर जाकर IPO allotment पेज पर जाएं
स्टेप 2: फिर ड्रॉपड डाउन मेन्यू से कंपनी सिलेक्ट करें
स्टेप 3: इसके बाद पैन नंबर, ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें
स्टेप 4: Search बटन पर क्लिक करें