लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘ऑटो एक्‍सपो 2016’ में नई एसयूवी विटारा-ब्रेजा को पेश किया। इसका मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा की टीयूवी300, रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा जैसी कारो से है। जिनकी दिल्ली में एक्‍स शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए से 13.77 लाख रुपए के बीच है। मारुति सुजुकी ने विटारा-ब्रेजा को पहली बार 2012 ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित किया था। तब इसे एक्‍सए-अल्‍फा नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम बदलकर वायबीए कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी कर दिया गया।

Read Also: Auto Expo 2016: ये 80 नए मॉडल पेश करेंगी कंपनियां

मारुति का कहना है कि ब्रेजा का मतलब इटालियन में ताजी हवा है। विटारा ब्रेजा का डिजाइन अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बिकने वाली ऑल-न्‍यू विटारा से प्रेरित है। इसमें एक फ्लोटिंग रूफ, स्‍लोपिंग रूफलाइन और एक जनरल ईजी डिजाइन है।

विटारा-ब्रेजा तीन ट्रिम लेवल और कुल 6 वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी। सभी 1.3 लीटर मल्टीपल डीजल यूनिट से लैस होंगे। यही इंजन मारुति सुजुकी की ‘सिएज’ में प्रयोग किया जा रहा है। इसका इंजन 89BHP की पावर जेनरेट करेगा, जबकि इसका टॉर्क 200 Nm का होगा। भारत में सबसे पहले विटारा-ब्रेजा का डीजल वर्जन उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन पर अभी काम चल रहा है।

PHOTOS Maruti Vitara Brezza

Auto Expo 2016, Maruti Vitara Brezza, Maruti Vitara Brezza Launched, Maruti Vitara Brezza Price, Maruti Vitara Brezza Review, maruti vitara brezza interior, maruti vitara brezza team bhp, Maruti Vitara Brezza Features, Maruti Vitara Brezza Specifications, Maruti
मारुति सुजुकी ने विटारा-ब्रेजा को पहली बार 2012 ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित किया था। तब इसे एक्सए-अल्फा नाम दिया गया था और बाद में इसका नाम बदलकर वायबीए कॉम्पैक्ट एसयूवी कर दिया गया।

Video Maruti Vitara Brezza First Look

Read Also: PHOTOS: रॉयल इनफील्ड ने पेश की 411 CC की ‘हिमालयन’, जानें इसकी ख़ास बातें