एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 42 अंक मजबूत होकर 28,541.22 अंक पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.20 अंक बढ़कर 8,535.35 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार के सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 466.69 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो आज के शुरुआती कारोबार में 41.68 अंक अथवा 0.14 फीसद बढ़कर 28,541.22 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 5.20 अंक अथवा 0.06 फीसद बढ़कर 8,535.35 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले-जुले रूख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, उपभोक्ता सामान और वाहन क्षेत्र के शेयरों में पूंजी प्रवाह जारी रहने से सूचकांक में तेजी आई।