बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 161.49 अंक टूटकर 28,338.05 अंक के स्तर पर आ गया। यह लगभग छह सप्ताह में सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। हाल में लाभ में रहे शेयरों में मुनाफावसूली का दौर चलने से बाजार मेंं गिरावट आई। पी-नोट्स के नए नियमों को लेकर चिंता के बीच बाजार टूटा। वहीं नेशनल स्टॉक

एक्सचेंज का निफ्टी 8,535.35 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अंत में 67 अंक के नुकसान के साथ 8,463.10 अंक पर बंद हुआ।
पिछले तीन सत्रों में 466.69 अंक का लाभ दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 28,541.22 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालांकि, बाद में चले मुनाफावसूली के सिलसिले से यह 28,217.50 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत में 161.49 अंक या 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 28,338.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में आईटीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा पावर, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, टीसीएस व सेसा स्टरलाइट सहित कुल 15 शेयरों में गिरावट आई। 15 अन्य शेयर लाभ में रहे।