शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी का माहौल रहा है। इस तेजी में शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 2313 अंक या 4.16 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक निफ्टी 656.60 अंक की तेजी हुई हैं। बाजार में इस तेजी के कारण बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में 2.7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
रिलायंस को हुआ बड़ा फायदा: बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी हुई है। पिछले 1 हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 54,904 करुण रुपए का इजाफा हुआ है कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण 16,77,443 करोड़ रुपए है।
आईटी शेयरों ने किया कमाल: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस दोनों के बाजार पूंजीकरण में कुल 41,058 रुपए का इजाफा हुआ है। इस दौरान टीसीएस के बाजार पूंजीकरण 27,557 करोड़ रुपए चढ़कर 13,59,475 करोड़ रुपए हो गया है जो इसे देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनाता है। इसके बाद इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण 13,501 करोड़ रुपए चढ़कर 7,79,948 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
फाइनेंस शेयरों लोगों का ज्यादा रुझान: टॉप 10 में शामिल फाइनेंस कंपनियों में इस अवधि में जमकर खरीदारी हुई हैं। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 46,283 करोड़, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 27,978 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 29,127 करोड़ और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 22,311 रुपए बढ़ा है।
इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 33,438 करोड़ रुपए बढ़कर 4,37,859 करोड़ रुपए हो गया है जबकि रिलायंस जिओ के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,377 करोड़ रुपए बढ़ा है।
10 सबसे बड़ी कंपनियां: बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक,इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, और भारती एयरटेल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हैं।
