Mamata Machinery IPO Listing, Share Price: ममता मशीनरी के आईपीओ ने आज डेब्यू के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ममता मशीनरी के शेयर इश्यू प्राइस से 147 प्रतिशत ऊपर 600 रुपये के दाम पर लिस्ट हुए। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी ममता मशीनरी के शेयर्स 600 रुपये पर लिस्ट हुए।
ममता मशीनरी आईपीओ जीएमपी: Mamata Machinery IPO GMP
ममता मशीनरी का स्टॉक ग्रे मार्केट में 107 प्रतिशत के प्रीमियम पर थी जिससे संकेत मिल रहे थे कि दोनों एक्सचेंज पर यह शेयर 503 रुपये के आसपास लिस्ट होगा। लेकिन शेयर ने सभी अनुमानों से अलग 600 रुपये की कीमत पर बंपर डेब्यू किया। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीदफरोख्त होती है।
ममता मशीनरी आईपीओ डिटेल्स: Mamata Machinery IPO details
ममता मशीनरी के आईपीओ को 195 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने 138.08 गुना इश्यू को बुक किया जबकि कर्मचारियों ने 153.27 गुना बुक किया। NIIs ने 274.38 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ अपना दबदबा बनाए रखा। बता दें कि यह आईपीओ 19 से 23 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था। अलॉटमेंट 24 दिसंबर को किया गया। कंपनी ने प्रमोटर्स और दूसरे सेलिंग शेयरहोल्डर्स से 74 लाख शेयर्स बेचकर निवेशकों से कुल 179.39 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया।
ममता मशीनरी के स्टॉक आज बीएसई पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 629.95 रुपये पर पहुंच गया। वहीं NSE पर 5 प्रतिशत के इजाफे के साथ यह शेयर 630 रुपये पर बंद हुआ।