महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने कंपनी की दमदार बिक्री के आंकड़ों के दम पर सोमवार (1 अगस्त,2022) को निवेशकों को जबरदस्त 6 फीसदी का रिटर्न दिया। कंपनी की ओर से आज शेयर बाजार को जानकरी दी गई कि जुलाई में सालाना आधार पर बिक्री में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से हाल ही लॉन्च की गई नई एसयूवी स्कार्पियो-एन की बुकिंग खुलते ही 30 मिनट में ही 1 लाख को पार कर गई।
शेयर बाजार खुलने के साथ ही एनएसई पर महिंद्रा का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 1200 रुपए के पार जाकर खुला। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 1248 के सबसे उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि शेयर बाद में 6.29 फीसदी की तेजी के साथ 1,237 के स्तर पर बंद हुआ।
महिंद्रा की बिक्री में 31 फीसदी का इजाफा
कंपनी की ओर से दी जानकरी के अनुसार, जुलाई 2022 में कंपनी की बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 56,148 वाहनों तक पहुंच गई है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 27,854 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की है। वहीं, इस दौरान 28,053 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की गई है। इसके कंपनी 2,798 वाहनों का निर्यात भी किया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी का एसयूवी बाजार में प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के ओर से ग्राहकों को पेश किए जा रहे मॉडल जैसे एक्सयूवी 700, थार, बोलेरो और एक्सयूवी 300 की मांग में सालाना आधार पर 34 फीसदी की इजाफा देखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की और निर्यात भी 32 प्रतिशत बढ़ा। बता दें, कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर भी अब अपना फोकस कर रही है। इसके लिए कंपनी ने निवेशकों से 1925 करोड़ का निवेश भी हासिल किया है।
महिंद्रा की एसयूवी पर दो साल तक वेटिंग पीरियड
कारदेखो के अनुसार, महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी 700 की बाजार में काफी मांग देखने को मिल रही है और इसका वेटिंग पीरियड 24 महीनों तक पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की ऑफरोडर एसयूवी थार पर 9 महीने तक वेटिंग पीरियड चल रहा है।