भारत की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एक शानदार मानसून ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर उनकी इलेक्ट्रोनिक कार e2o पर है। कंपनी के एक ऐड के मुताबिक, e2o की खरीद पर एक लाख रुपए की छूट मिल रही है। कंपनी ने अपने ऐड में कहा है कि वह ऐसा प्रदूषण और इंधन से आजादी दिलवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। अब e2o की कीमत 5.6 लाख रुपए रह गई है। कंपनी ने बताया है कि यह कीमत उनके प्रीमियम मॉडल के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए महिंद्रा की वेबसाइट या फिर शोरूप पर जाने के लिए कहा गया है। ऐड के साथ http://www.mahindrareva.com और लाजपत नगर वाली ब्रांच का पता भी दिया गया है।
महिंद्रा ई2ओ दो मॉडल में लाई गई है। इसमें e2o सिटी और e2o टेकX शामिल हैं। महिंद्रा e2o इलेक्ट्रिक कार की विजिबिलिटी अच्छी है और इसको ड्राइव करने वाला शख्स भी बड़े आराम से बैठ सकता है। गाड़ी में आराम से चार लोग बैठ सकते हैं। गाड़ी में ड्यूल SRS एयरबैग्स, ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (RBS) भी शामिल है। हायर वैरियंट e2o (टेकX) TechX में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सर्विलांस कैमरा, टेलिमैटिक्स, एमर्जेंसी रिचार्जिंग, लेदर सीट, एलॉय वील्स और रैपिड चार्जिंग पोर्ट आदि फीचर शामिल हैं।
Read Also: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो की बिक्री शुरू, घर पर भी कर सकते हैं चार्ज