Mahashivratri Bank Holiday 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर राज्य के लिए हॉलिडे कैलेंडर की लिस्ट जारी करता है। केंद्र सरकारी की छुट्टियों के अलावा राज्य में होने वाली रीजनल छुट्टियों के हिसाब से अलग-अलग राज्य में बैंकों में अवकाश रहता है। इसलिए बैंक जाने से पहले हमेशा अपने राज्य की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर में भी राज्यवार हॉलिडे लिस्ट (state-wise holiday list) रहती है।
आपको बता दें कि सभी राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों, रविवार व महीने के दूसरे व चौथे रविवार को बैंक बंद रहते हैं। सभी बैंक ब्रांच महीन के पहले, तीसरे व पांचवे शनिवार को खुलते हैं अगर आरबीआई ने इस दिन किसी तरह की छुट्टी तय ना की हो।
Mahashivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि 2025 के दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
26 फरवरी 2025 को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
1 लाख से ज्यादा नौकरियां और 1.1 लाख करोड़ का निवेश, गौतम अडानी ने किए मध्य प्रदेश के लिए बड़े ऐलान
Mahashivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि 2025 के दिन इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।
28 फरवरी (शुक्रवार): लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
चालू रहेंगी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज
यदि बैंक ग्राहक अपने बैंकों में सेवाओं के लिए रजिस्टर्ड हैं तो वे वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अकाउंट बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करना, चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक करना, अपने खर्च को देखना और बहुत कुछ जैसे लेन-देन हमेशा की तरह किए जा सकते हैं।
आरबीआई बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटिगिरी में बांटा है:
-Real-Time Gross Settlement Holiday
-Banks’ Closing of Accounts Holiday
-Holidays Under the Negotiable Instruments Act
2015 में, RBI ने घोषणा की थी कि भारत में निजी और PSU दोनों बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। शेष शनिवार को बैंक पूरे दिन चालू रहेंगे। रविवार को देशभर के बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, राज्य-विशिष्ट त्योहारों के दौरान, बैंक केवल उन राज्यों में बंद रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।