योग गुरू बाबा रामदेव ने सोमवार को जो इंस्‍टैंट नूडल्‍स (पतंजलि आटा नूडल्‍स) लॉन्‍च किया, उसके लिए फूड सेफ्टी एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की मंजूरी नहीं ली गई है। इसके बावजूद पैकेट पर ‘एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर’ लिखा हुआ है। बता दें कि ‘पतंजलि’ बाबा रामदेव द्वारा प्रमोटेड ब्रांड है।

एफएसएसएआई के अध्‍यक्ष और सीईओ का अतिरिक्‍त भार संभाल रहे आशीष बहुगुणा ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, ‘पतंजलि आटा नूडल्‍स ने हमसे प्रॉडक्‍ट अप्रूवल्‍स नहीं लिया है। हमारी जानकारी में यह बात लाई गई है। हम इसकी पड़ताल कर रहे हैं।’

पैकेट पर एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर लिखे होने के बारे में पूछे जाने पर बहुगुणा ने कहा, ‘जब प्रॉडक्‍ट को मंजूरी ही नहीं मिली है तो लाइसेंस देने का सवाल ही नहीं उठता। कुछ उत्‍पादों के लिए लाइसेंस राज्‍य सरकारें जारी करती हैं, पर उसके लिए मंजूरी (नॉन-स्‍टैंडर्डाइज्‍ड उत्‍पादों के लिए) हमारे यहां से ही जाती है। यह मंजूरी नहीं मिली है। मुझे नहीं मालूम कि लाइसेंस नंबर कहां से मिला और कैसे लिखा गया।’

पतंजलि का नूडल्स पैकेट
पतंजलि का नूडल्स पैकेट

रामदेव के प्रवक्‍ता एस.के. तिजारावाला से जब मंगलवार को संपर्क कर इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘मुझे तकनीकी बातों की जानकारी नहीं है और इस वक्‍त कोई है भी नहीं जो मुझे ये बातें बता सके। मैं इस बारे में कल ही कुछ कह सकूंगा।’

एफएसएसएआई के सूत्रों का कहना है कि नूडल्‍स नॉन-स्‍टैंडर्डाइज्‍ड प्रॉडक्‍ट नहीं है। इसलिए पतंजलि आटा नूडल्‍स के मामले में मंजूरी देने और लाइसेंस जारी करने का पूरा अधिकार एफएसएसएआई का ही है।