LPG Price Hiked: तेल कंपनियों ने देशभर में आज (1 मार्च) से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है। जी हां, आज से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज से एलपीजी गैस महंगी हो गई है। दिल्ली में अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 6 रुपये बढ़ गई है और अब इसका दाम 1797 रुपये से बढ़कर 1803 रुपये हो गया है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस साल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी ,पिछले पांच सालों में 1 मार्च को दर्ज की गई सबसे छोटी बढ़ोत्तरी है। इसकी तुलना में, मार्च 2023 में कीमत में 352 रुपये की बढ़ोतरी हुई। जबकि 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर के लिए बजट के दिन 7 रुपये की मामूली राहत मिली थी, यह लेटेस्ट वृद्धि उस फायदे को खत्म कर देती है।

8th Pay Commission में अब तक क्या-क्या हुआ? सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन से जुड़ी हर डिटेल

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एलपीजी के दाम

Indian Oil द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के लेटेस्ट रेट…

दिल्ली: 1803 रुपये (फरवरी में दाम 1797 रुपये)

कोलकाता: 1,913 रुपये (फरवरी में दाम 1,907 रुपये)

मुंबई: 1,755.50 रुपये ( फरवरी में दाम 1,749.50 रुपये)

चेन्नई: 1,965.50 रुपये (फरवरी में दाम 1,959.50 रुपये)

EPFO Minimum Pension Hike: जल्द आ सकती है बहुत बड़ी खुशखबरी, क्या न्यूनतम पेंशन बढ़कर हो जाएगी 7500 रुपये?

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एलपीजी के दाम

कमर्शियल एलपीजी रेट में जहां तेल कंपनियों में बदलाव किया है वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतें बदली नहीं हैं। 1 मार्च, 2025 को 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत देश के बड़े शहरों में क्या है:

दिल्ली: 803 रुपये

कोलकाता: 829 रुपये

मुंबई: 802.50 रुपये

चेन्नई: 818.50 रुपये

लखनऊ: 840.50 रुपये