केन्द्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए नई योजनाएं लाने जा रही है। वर्तमान में देश में 16.5 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता है। नई योजनाओं के जरिए दिसंबर 2018 तक 10 कराेड़ और लोगों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस साल 10 हजार नए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सभी सांसदों से सुझाव देने को कहा गया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सरकार ने गैस सब्सिडी कम करने के लिए काफी कदम उठाए हैं। इसमें 10 लाख की सालाना आय वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी न देने का कदम भी शामिल है।
