Reliance Jio का 4G डाटा टैरिफ अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में वाकई सस्ता है। पोस्टपेड यूजर्स के लिए जियो 4G डाटा की रेंज 149 रुपये से शुरू होकर 4,999 रुपये तक है। हम टेलिकॉम कंपनियों Airtel और Vodafone के 4G डाटा प्लांस की तुलना रिलायंस जियो के साथ कर रहे हैं और आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सी कंपनी का डाटा प्लान आपके लिए लाभदायक है…
Reliance Jio:
•रिलायंस जियो का पोस्टपेड डाटा प्लान 149 रुपये से शुरू होता है, जिसमें यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी साथ 300MB डाटा और 100 फ्री एसएमएस मिल रहा है।
• Reliance Jio के अगले सात प्लांस में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिल रहा है। जियो के 499 रुपये वाले 4GB डाटा प्लान में यूजर्स 8GB तक फ्री WiFi डाटा एक्सेस कर सकते हैं।
• Jio के 999 रुपये में 10GB डाटा वाले डाटा प्लान में यूजर्स को 20GB मुफ्त WiFi डाटा मिल रहा है।
• Jio 1,499 रुपये में 20GB डाटा प्लान दे रहा है, जिसमें यूजर्स 40GB तक फ्री WiFi डाटा एक्सेस कर सकते हैं।
• Jio का अगला प्लान 2,499 रुपये का है, जिसमें 35GB डाटा और 70GB तक फ्री WiFi डाटा एक्सेस है।
• Jio का 60GB और 75GB वाले 4G डाटा प्लांस क्रमश: 3,999 और 4,999 रुपये में है। इसमें यूजर्स के लिए क्रमश: 120GB और 150GB फ्री WiFi डाटा एक्सेस है।
• इसके अतिरिक्त Jio के 20GB, 35GB, 60GB और 75GB डाटा प्लांस में क्रमश: 30, 50, 80 और 100 फ्री ISD मिनट्स भी मिल रहे हैं।
Read Also: ATM इस्तेमाल करते वक्त ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
Airtel:
• Airtel ने हाल ही में अपने 4G डाटा प्लान ‘my Plan Infinity’ की घोषणा की है। एयरटेल का यह 4G डाटा प्लान 949 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक का है।
• Airtel अपने 949 रुपये वाले 4G डाटा प्लान के अंतर्गत अपने यूजर्स को म्यूजिक, मूवी और लोकल कॉल्स के लिए अनलिमिटेड एक्सेस दे रहा है। एयरटेल के इस प्लान को छोड़कर अन्य सभी प्लांस के साथ रोमिंग और एसटीडी कॉल्स मुफ्त है।
• Airtel के ‘my Plan Infinity’ प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स को 949 रुपये में 1GB 4G डाटा मिलेगा।
• Airtel के 1,999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1GB 4G डाटा के साथ ही एसटीडी कॉल्स और रोमिंग पर फ्री अनलिमिटेड एक्सेस दे रहा है।
• Airtel के 5GB 4G डाटा प्लान के लिए यूजर्स को 1,599 रुपए चुकाने होंगे।
• Airtel के 10GB और 20GB 4G डाटा प्लांस की कीमत क्रमश: 1,999 रुपये और 2,999 रुपये है।
Read Also: रघुराम राजन बोले- RBI को इतनी आज़ादी मिले कि वो सरकार को ‘ना’ कह सके
Vodafone:
• Vodafone अपने यूजर्स को 100 रुपये में एक महीने के लिए 300MB 3G/4G डाटा दे रहा है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4p/10KB की दर से पैसे चुकाने होंगे।
• Vodafone 299 रुपये और 250 रुपये में 1GB का दो अलग-अलग डाटा प्लान दे रहा है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 250 रुपये वाले प्लान में 4p/10KB की दर से पैसे चुकाने होंगे। वहीं, 299 रुपये वाले प्लान में डाटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 50p/MB की दर से पैसे चुकाने होंगे।
• Vodafone का b प्लान 450 रुपये और 499 रुपये का है।
• Vodafone अपने यूजर्स को 650 रुपये में एक महीने के लिए 3GB डाटा और 750 रुपये में 4GB डाटा दे रहा है।
• Vodafone के 5GB वाले मंथली प्लान के लिए यूजर्स को 850 रुपये चुकाने होंगे।
• Vodafone के 8GB और 12GB के दो और मंथली डाटा प्लांस हैं, जिसके लिए यूजर्स को क्रमश: 1,250 और 1,599 रुपये चुकाने होंगे।