टाटा मोटर्स ने सोमवार (27 जून) को कहा कि अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के फैसले का उनके कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर होने पर कोई असर नहीं होगा। मेसी ने सोमवार (27 जून) को कापो अमेरिका सेंटेनेरियो में चिली से अर्जेंटीना की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘इससे उनके साथ हमारे अनुबंध में कोई बदलाव नहीं होगा।’ पिछले साल नवंबर में टाटा मोटर्स ने फुटबॉल के इस मशहूर खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। यह अनुबंध दो साल के लिए था जिसे बढ़ाया जा सकता है।