प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट LinkedIn ने 960 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह दुनिया भर में अपनी 6 फीसदी वर्कफोर्स को कम करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के चलते उसके रिक्रूटमेंट प्रोडक्ट्स की मांग में कमी आई है। इसलिए इस तरह का फैसला लेना पड़ रहा है। लिंक्डइन का इस्तेमाल नियोक्ता कर्मचारी की तलाश करने और एंप्लॉय़ी एक नई जॉब के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहे हैं। बीते कई सालों में प्रोफेशनल सर्किल में लिंक्डइन को खासी लोकप्रियता हासिल हुई है। दुनिया के दिग्गज कारोबारी बिल गेट्स के नेतृत्व वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का लिंक्डइन पर मालिकाना हक है।
कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में सेल्स और हायरिंग डिविजन से जुड़े लोगों की छंटनी की जाएगी। लिंक्डइन की वेबसाइट पर संदेश जारी करते हुए कंपनी के सीईओ रयान रॉसलान्सकी ने कहा कि हटाए जाने वाले कर्मचारियों को 10 सप्ताह की सैलरी का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अमेरिका में स्थित कर्मचारियों को इस साल के अंत तक हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह भरोसा दिया है कि भविष्य में जब भी नई नौकरियां निकलेंगी तो इन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अभी छंटनी की जा रही है।
रॉसलान्सकी ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए दुनिया भर में लॉकडाउन लागू हुए हैं। ऐसे में इस संकट के दौर में लिंक्डइन का इस्तेमाल कम हुआ है और पूरी दुनिया में ही कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनियां इस दौर में प्रभावित हैं और हायरिंग नहीं कर रही हैं। इसके चलते लिंक्डइन के बिजनेस पर भी असर पड़ा है। LinkedIn ने कहा कि जिन कंपनियों पर इस छंटनी का असर होने वाला है, उन्हें इस सप्ताह इसकी सूचना दे दी जाएगी।