भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अब पॉलिसीधारक एलआईसी के पोर्टल से ऑनलाइन फंडों को यूलिप प्लान के तहत स्विच कर सकेंगे। एलआईसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया है।

एलआईसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक नयी एंडाउनमेंट प्लस (प्लान 935), निवेश प्लस (प्लान 849) और एसआईआईपी (प्लान 852) के तहत फंडों की अदला-बदली की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एलआईसी ने कहा कि एक दिन में एक ही बार फंड की अदला-बदली होगी। इसके लिए ग्राहक के पास एकबारगी इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, जो सत्यापन के काम आएगा।

क्या होता है यूलिपः यह एक तरह का बीमा प्रोडक्‍ट है। यूं समझ लीजिए कि म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम जैसे हैं जिनमें इंश्‍योरेंस का फीचर भी शामिल होता है। यूलिप्स अकेले ऐसे वित्तीय प्रॉडक्ट हैं, जो आपको निवेश के साथ इंश्योरेंस का भी विकल्प उपलब्ध कराते हैं। यूलिप्स में 5 साल का लॉक इन पीरियड रहता है।

क्षेत्रीय भाषाओं में एलआईसी का कॉल सेंटर: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने हाल ही में कई भाषा में कॉल सेंटर भी लॉन्च किया है। कंपनी की योजना देशभर के अलग -अलग क्षेत्रीय भाषाओं को इस कॉल सेंटर से जोड़ना है। आपको बता दें कि एलआईसी के कॉल सेंटर पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, ​तमिल और बंगाली भाषा में सहायता उपलब्ध है।