लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का प्रीमियम भुगतानों में एकबार फिर दबदबा देखने को मिला। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून 2019-20 में एलआईसी की नई प्रीमियम आय 82 प्रतिशत बढ़कर 44,794.78 करोड़ रुपए रही। एलआईसी ने जून माह के दौरान 13.32 लाख पालिसी बेची।

यानि कि एलआईसी की नई पॉलिसी प्रीमियम से आय दोगुनी से ज्यादा हुई। वहीं इसी अवधि के दौरान 24 जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम कुल मिलाकर 65 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखने को मिली। यानि कि कुल 60,637 करोड़ रुपये।

इससे पहले, सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों को जून, 2018 में नयी पॉलिसी से 16,611.57 करोड़ रुपये का प्रीमियम मिला था। इस दौरान, 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम से आय 14.10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,211.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,443.75 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से अन्य जीवन बीमा कंपनियों के मुकाबले एलआईसी की प्रीमियम से सबसे ज्यादा आय हुई है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत पर पहुंच गई। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी बीमा कंपनियों के हिस्से में रही। एलआईसी के बाद जिस कंपनी ने सबसे ज्यादा फायदा जुटाया उनममें निजी क्षेत्र की कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ है। इस कंपनी का नया प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़कर 1,358.45 करोड़ रूपए रहा है।