बीमाधारकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्स हो गई बीमा पॉलिसीज को दोबारा शुरू करने का ऑफर शुरू किया है। एलआईसी ने इसके लिए 10 अगस्त से 9 अक्टूबर के बीच रिवाइवल प्लान शुरू करने का फैसला लिया है यानी आज से ऐसे ग्राहक जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है, वे उसे दोबारा जारी कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मौजूदा हालातों को देखते हुए इस सुविधा को शुरू किया गया है। कुछ प्लान्स ऐसे हैं, जिन पर यह सुविधा देने का फैसला लिया गया है।’ एलआईसी के मुताबिक पहली अनपेड प्रीमियम से लेकर अब तक जिनके 5 साल पूरे नहीं हुए हैं, वे पॉलिसी को कुछ शर्तों के साथ जारी रख सकते हैं।
बीमा कंपनी के मुताबिक रिवाइवल प्लान के तहत अपनी पॉलिसी दोबारा शुरू करने वाले लोगों को लेट फीस पर 20 पर्सेंट की राहत मिलेगी। इसके अलावा 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की पेमेंट पर 25 पर्सेंट की छूट मिलेगी। एलआईसी ने कहा कि ऐसी पॉलिसीज जो लैप्स हो गई हैं और जिनकी अवधि रिवाइवल प्लान तक खत्म नहीं हुई है, उन्हें इस प्लान के तहत फायदा मिल सकता है।
सरकारी बीमा कंपनी की इस स्कीम से ऐसे लोगों को फायदा होगा, जो किसी कारण से प्रीमियम नहीं चुका पाए थे और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई थी। एलआईसी ने कहा कि पुरानी पॉलिसी को रिवाइव करना हमेशा बेहतर रहता है और इंश्योरेंस कवर बीमा धारकों को मिलता है। बीमा कंपनी ने कहा कि एलआईसी अपने पॉलिसीहोल्डर्स की कदर करती है और उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहती है।
गौरतलब है कि कोरोना के इस दौर में लोग निवेश और हेल्थ को लेकर खासे चिंतित हैं। ऐसे में निवेश के मकसद से भी बीमा योजनाओं का क्रेज कुछ बढ़ता दिखा है, जबकि कोरोना के संकट के बीच बीमा नियामक प्राधिकरण कोरोना कवच और कोरोना रक्षक जैसी हेल्थ पॉलिसीज शुरू की हैं।