अगर आप जीवन बीमा निगम यानी LIC के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, एलआईसी ने हॉलीडे से जुड़े​ नियमों को बदल दिया है।

क्या है नया नियम: नए नियम के तहत 10 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में एलआईसी दफ्तर में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा। अब हर सप्ताह शनिवार को भी पब्लिक हॉलीडे माना जाएगा। मतलब ये कि अब अगर आप शनिवार के दिन एलआईसी के दफ्तर में जाते हैं तो आपको बैरंग वापस लौटना होगा। कहने का मतलब ये है कि अब आपको अपना काम निपटाने के लिए अगर एलआईसी दफ्तर जाना है तो सोमवार से शुक्रवार के बीच ही जाइए। आपको यहां बता दें कि पहले सिर्फ रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश मनाया जाता था लेकिन अब नए ​नियम के बाद लगातार दो दिन की छुट्टी होगी।

क्या होगी टाइमिंग: नए नियम के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के लिए LIC ऑफिस में कामकाजी वक्त सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। इसके अलावा शनिवार, रविवार की छुट्टी रहेगी। हाल ही में सरकार ने यह बदलाव नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत मिली शक्ति के आधार पर किया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि एलआईसी कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे एलआईसी के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा ।(कोरोना काल में बदले हैं नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियम, ऐसे मिलेगा फायदा​)

कोरोना काल में डिजिटन पर फोकस: कोरोना काल में एलआईसी की ओर से घर से ही डिजिटल माध्यम से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। आप डिजिटल तरीके से एलआईसी पॉलिसी पेमेंट के अलावा पॉलिसी, लोन और क्लेम के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा पैन और एनईएफटी रजिस्ट्रेशन के काम को भी घर बैठे करा सकते हैं। (ये पढ़ें- 7th Pay Commission: दिव्यांग कर्मचारियों के लिए है ये नियम)

प्रीमियम से हुई है रिकॉर्ड कमाई: आपको बता दें कि एलआईसी ने बीते वित्त वर्ष में प्रीमियम से रिकॉर्ड कमाई की है। कमाई का ये आंकड़ा 1.84 लाख करोड़ रुपये है, जो अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही।

कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पॉलिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई। एलआईसी के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में बीमा कंपनी ने 3,45,469 नये एजेंट जोड़े। इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गयी।