देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कई पॉलिसी ऐसी हैं जो बुजुर्गों या महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी आधारशिला प्लान है। यह पॉलिसी केवल महिलाओं के लिए है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
क्या है प्लान: एलआईसी की आधारशिला प्लान में 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक कवर होती है। वहीं, इसमें न्यूनतम बीमा कवर 75 हजार रुपये है जबकि 3 लाख रुपये का अधिकतम बीमा कवर मिलता है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पालिसी शुरू होने के पहले 5 साल में होती है तो मिलने वाले लाभ का भुगतान उसके नॉमिनी को किया जाएगा।
वहीं, 5 साल बाद पॉलिसीधारक की मौत होने की स्थिति में नॉमिनी को बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स का भी भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें कि मृत्यु पर मिलने वाला पैसा .वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना ज्यदा होता है। इस बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान के लिए ऑप्शन भी दिए गए हैं।
आप सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, एलआईसी के सालाना और छमाही आधार पर भुगतान करने पर छूट भी दी जाती है। आपको बता दें कि इस भुगतान में एकमुश्त रकम देनी होती है। यह पॉलिसी 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के लिये ली जा सकती है। ये पॉलिसी टैक्ससेविंग के लिहाज से भी परफेक्ट है।
यही नहीं, ऑटो कवर की सुविधा भी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर तय शर्तों के मुताबिक प्रीमियम कुछ समय दिया गया है और बाद में नहीं दिया गया है तब भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बीमा कवर मिलता रहेगा।