Lenskart IPO Date: आईवियर ब्रांड Lenskart का आईपीओ जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। पीयूष बंसल की कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा। टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बाद, यह 2025 में चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे लगभग 7,278 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है।

लेंसकार्ट आईपीओ का इश्यू साइज और स्ट्रक्चर

लेंसकार्ट आईपीओ 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच बोली के लिए उपलब्ध होगा। यह नए शेयर जारी करने और बिक्री के प्रस्ताव का कॉम्बिनेशन होगा। कंपनी का लक्ष्य कुल मिलाकर लगभग 7,278 करोड़ रुपये जुटाना है। 2,150.00 करोड़ रुपये नए इश्यू के रूप में जुटाए जा रहे हैं। बिक्री के प्रस्ताव (OFS) में 12.76 करोड़ शेयर शामिल हैं।

इस इश्यू का मूल्य बैंड लगभग 402 रुपये प्रति शेयर रहने का अनुमान है। यह नेहा बंसल और डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी की पत्नी के बीच हुए प्री-आईपीओ लेन-देन पर आधारित है, जिसमें को-फाउंडर नेहा बंसल ने 0.13% हिस्सेदारी 90 करोड़ रुपये में बेची थी।

LIC Investment: एलआईसी के इस प्लान को खरीदने का सोच रहे हैं तो निवेश करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

इस आईपीओ के जरिए प्रमुख निवेशक बेच रहे हैं अपनी हिस्सेदारी

12.76 करोड़ रुपये के इस ऑफर फॉर सेल में लेंसकार्ट अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगा। इनमें टीआर कैपिटल, सॉफ्टबैंक, केदारा कैपिटल और चिराटे जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, प्रमोटर पीयूष बंसल, को-फाउंडर नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

इश्यू का मु्ख्य उद्देश्य

नए शेयर जारी करने से प्राप्त राशि का मुख्य उद्देश्य स्टोर विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और टेक एवं क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश शामिल है।

LIC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की कंजम्प्शन थीम वाली स्कीम – चेक करें NFO की पूरी डिटेल

अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

लेंसकार्ट आईपीओ का अलॉटमेंट 6 नवंबर को होने की संभावना है और लिस्टिंग 10 नवंबर तय होने की उम्मीद है।

लेंसकार्ट आईपीओ लेटेस्ट जीएमपी

ग्रे मार्केट प्रीमियम को ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के मुताबिक, लेंसकार्ट के आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 80 रुपये है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]