चीन की हैंडसेट कंपनी लेइको ने सोमवार 19 सितंबर को एक दिन की ‘मेगा सेल’ का आयोजन किया है। कंपनी को इस सेल ‘एपिक 919’ 100 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद है। लेइको के मुख्य परिचालन अधिकारी (स्मार्ट डिवाइसेज) अतुल जैन ने कहा कि एपिक 919 सेल चीन में बहुत सफल रही थी और कंपनी को भारत में भी इसके सफल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा,‘ हमें उम्मीद है कि एक दिन में 100 करोड़ रुपए मूल्य का कारोबार होगा।’ इस बार सेल चीन के साथ साथ भारत व अमेरिका में एक साथ आयोजित की जा रही है।

ऐसे मिलेगा फायदा-
सेल के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को अनेक तरह की छूट व पेशकश दे रही है। स्मार्टफोन व टेलीविजन के लिए 19 सितंबर 2016 की मध्यरात्रि से शुरू हुई यह विशेष सेल 24 घंटे लिए होगी। इतना ही नहीं एचडीएफएसी बैंक के ग्राहकों को अलग से 10 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है। सेल का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को lemall.com पर जाना होगा।

स्मार्टफोन ऑफर-
वेबसाइट पर 11,999 रुपए की कीमत वाले Le 2 स्मार्टफोन को खरीदने पर 11,110 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। फोन के साथ 3000 रुपए कीमत का Lemall कूपन, 2000 रुपए का MakemyTrip वाउटर, 4900 रुपए कीमत वाली 1 साल की LeEco मेंबरशिप दी जा रही है। इसी तरह 19,999 रुपए वाले Le Max2 स्मार्टफोन पर भी 17,890 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी 22,999 रुपए वाले इस फोन को 3000 रुपए कम में बेच रही है।

ब्लूटूथ हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन जैसी चीजों पर 500 रुपए की छूट मिल रही है। (Photo: lemall.com)
ब्लूटूथ हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन जैसी चीजों पर 500 रुपए की छूट मिल रही है। (Photo: lemall.com)

Read Also: 5,00,000 दुकानों पर e-KYC समाधान शुरू करेगी Airtel, तुरंत एक्टिवेट होगी सिम

स्मार्टटीवी ऑफर-
कंपनी 59790 रुपए में 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी बेच रही है। इसमें 2 जीबी की रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, वाई-फाई, 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर जैसे फीचर्स हैं। टीवी के साथ 20 हजार रुपए के वायरलैस स्पीकर और Le Max2 की खरीद पर अतिरिक्त 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल में ब्लूटूथ हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन जैसी चीजों पर 500 रुपए की छूट मिल रही है।