Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यानी शनिवार, 12 जुलाई को प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 26वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। यह राशि DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए सीधे पात्र महिलाओं के खाते में भेजी गई है। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का पैसा भी लाभार्थियों के खाते में भेजा है। आपको बताते हैं कि कैसे आप यह चेक कर सकती हैं कि लाड़ली बहना योजना की रकम आपके खाते में आई या नहीं।

1.27 पात्र महिलाओं को 1503.14 करोड़ की राशि की ट्रांसफर

सीएम डॉ. मोहन यादव आज यह राशि ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में अंतरित की। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ बहनों को 1503.14 करोड़ रुपये की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित की गई। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46.34 करोड़ रुपये की राशि भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।

पीएम जनधन खाते को लेकर आई बड़ी खबर! क्या बंद हो जाएगा आपका अकाउंट? जानें सरकार ने क्या-कुछ कहा

आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आएं या नहीं ऐसे करें चेक

लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करें।
नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें।
अब कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर OTP भेजें बटन पर क्लिक करें।
लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी।

कौन हैं प्रिया नायर? संभालेंगी HUL का 59 हजार करोड़ का करोबार, ट्रेनी से यूं तय किया CEO तक का सफर

लाड़ली बहना योजना के बारे में

मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा  लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। इस योजना के तहत अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को वार्षिक 15,000 रुपये मिलते हैं लेकिन अब इस राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

दिवाली से 1250 रुपये की जगह मिलेंगे 1500 रुपये महीने

दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि में 250 रु का इजाफा किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब हर माह 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे। मौजूदा समय में इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये की राशि मिल रही है। योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति माह तक की जायेगी