Kriti Sanon Buys land in alibaug: बॉलीवुड स्टार कृति सैनन ने The House of Abhinandan Lodha (HoABL) के साथ अपना पहला निवेश किया है। कृति ने बिल्डर के अलीबाग स्थित प्रीमियम प्रोजेक्ट Sol de Alibaug में 2000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है। हाल ही में ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने भी इसी प्रोजेक्ट में अपना निवेश किया है।

मंडवा जेटी से यह जगह 20 मिनट की दूरी पर है। जबकि दक्षिण मुंबई में समंदर के रास्ते 1 घंटे का वक्त लगता है। यह प्रोजक्ट अलीबाग में खूबसूरत इलाके में बनाया जा रहा है। HoABL के साथ अपने पहले इन्वेस्टमेंट के मौके पर ‘मिमी’ स्टार ने कहा, ‘अब मैं ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ में एक खुश जमींदार हूं, Sol De Alibaug एक शानदार डिवेलपमेंट है। खुद अपनी जमीन खरीदना मेरे लिए एक काफी बढ़िया जर्नी रही है और अलीबाग पिछले कई दिनों मेरे दिमाग में था। मुझे पता था, कि मुझे क्या चाहिए- शांति, प्राइवेसी और मेरे पोर्टफोलियो में एक बेहतर इन्वेस्टमेंट!इस निवेश से मेरे पिता भी काफी खुश दिखे। यह एक प्राइम लोकेशन है और मांडवा जेटी से 20 मिनट से कम की दूरी पर है। अलीबाग के बीचोंबीच बना यह प्रोजक्ट हर लिहाज से पर्फेक्ट है। सबसे ज्यादा मैं इस बात से प्रभावित हूं कि HoABL ने मेरे लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया। फिलहाल अलीबाग में निवेश करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।’

गौतम गंभीर के पास है 5 किलो चांदी, BMW और ऑडी, हर महीने करोड़ों की कमाई, जानें राहुल द्रविड़ कितने अमीर

वहीं House of Abhinandan Lodha के सीईओ ने कहा कि कृति सैनन का Sol de Alibaug में निवेश करना उनकी कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि हाल ही में बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी अलीबाग के इसी प्रोजेक्ट में 10,000 स्क्वायर फीट बड़ा एक प्लॉट खरीदा था। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में HoABL के प्रोजेक्ट The Sarayu में भी निवेश किया था और 10,000 स्क्वायर फीट का एक प्लॉट लिया था।

Patanjali Ayurved: अब नहीं मिलेंगे पतंजलि आयुर्वेद के ये 14 प्रोडक्ट्स, लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

बता दें कि HoABL देश के सबसे बड़े लैंड डिवेलपर कंपनी में से एक है। और बात करें अलीबाग की तो मुंबई से नजदीक होने और खूबसूरत वादियों के चलते यह प्रॉपर्टी के लिहाज से प्रीमियर डेस्टिनेशन बन गया है। सरकार भी मुंबई और अलीबाग के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है ताकि रियल एस्टेट डिवेलपर्स, खरीददार और निवेशक इस जगह का रुख कर सकें।