नरेंद्र मोदी सरकार ने 2016 में नोटबंदी की थी। 8 नवंबर की मध्य रात्रि से 500-1000 के पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए थे। सरकार ने पुराने नोटों को बदलने के लिए समय सीमा निर्धारित की थी। मगर अभी भी बंद हो चुके नोट बदले जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 15 मिनट से आधे घंटे का वक्त लेती है। न कोई बैंक और न ही कोई दफ्तर का इसमें काम होता है। सिर्फ एक मिडिलमैन (मध्यस्थ) होता है। वही आपके पुराने नोट लेता है और उसके बदले में नए नोट लाकर देता है। हालांकि, नोट बदलने पर रकम सिर्फ छह फीसदी ही मिलती है। यानी अगर आप एक लाख रुपए के पुराने नोट बदलवाते हैं तो उसके बदले में आपको सिर्फ छह हजार रुपए ही मिलेंगे। ये चौंकाने वाला खुलासा एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में एक मिडिलमेन (मध्यस्थ) ने किया है। जोगिंदर सिंह (बदला हुआ नाम) ने कहा, “मैं हाथों-हाथ आपके पुराने नोट बदलवा सकता हूं। लेकिन यह काम सिर्फ 31 मार्च तक होगा।”
नोट कैसे बदले जाते हैं? यह पूछने पर जोगिंदर ने बताया, “मेरे जानने वाले यह काम अभी भी कर रहे हैं। अगर आप मुझे एक लाख रुपए देंगे तो उसके बदले में छह हजार रुपए मिलेंगे। यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक के लिए है।” मध्यस्थ ने आगे कहा, “मेरे जानने वाले लोग बैंक जाते हैं, जहां वे ये पुराने नोट बैंकों को दे देते हैं। मेरे जानने वाले लोग बैंकर्स के लिए काम करते हैं। मुझे नहीं पता कि आखिर बैंक से ये नोट कहां जाते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये बैंक में ही जाते हैं।
नाट्य रूपांतरण में देखें कैसे और कितने में बदले जाते हैं पुराने नोट-
You can still get Rs 6,000 in new notes for 1 lakh of #demonetised notes. Watch to see how it's done. | @poonamjourno
Full story here: https://t.co/ixdD8oKfJR pic.twitter.com/Fla15dQKQj— The Quint (@TheQuint) March 21, 2018
बकौल मिडलमेन, “हम लोग फोन पर ज्यादा बात नहीं करते। 10 लाख को 10 एल बोलते हैं। 10 करोड़ को 10 सीआर बोलते हैं।” यह पूछने पर कि आखिर आपको इस काम में क्या फायदा होता है? जोगिंदर ने जवाब दिया, “पहले कमीशन ज्यादा मिलता था। लेकिन अब एक फीसद ही रह गया है। एक लाख के सात हजार देता है। एक हजार मेरे और छह हजार पुराने नोट वाले के।” 6 फीसद कम नहीं है? इस सवाल पर बोला, “छह तो मिल रहा है न, रद्दी का। पुराने नोट की कोई कीमत नहीं है। पुराने नोट बदलवाने का खतरा कौन मोल लेगा। बैंक वाले जो बदल रहे हैं, उन्हें भी जोखिम है और मुनाफा भी है।”
खास बात है कि रकम अगर कोई दिल्ली से बाहर जाकर लेता है और फिर उसके बदले नए नोट लेता है तो उसे सिर्फ पांच फीसद ही रद्दी नोटों के बदले में पैसे मिलते हैं। मसलन एक लाख रुपए के बदले में सामने वाले को सिर्फ पांच हजार रुपए मिलेंगे। एक बार में अधिकतम 100 करोड़ रुपए से लेकर न्यूनतम एक लाख रुपए के पुराने नोट बदलवाए जा सकते हैं।
जोगिंदर बातचीत में यह भी कबूलता है, “फरवरी में एक लाख के पुराने नोटों के बदले 15 हजार रुपए मिल रहे थे। यह काम दिल्ली में रहने वाला एक नेपाली शख्स करता था। वह नेपाल जाकर वहां के बैंकों में भारत के नोट जमा कराता और उनके बदले नए नोट लेकर वापस दिल्ली आता था। कस्टमर को जब 15 हजार जब मिलते थे, तब मेरा कमीशन 5 हजार होता था।”
