प्रोविडेंट फंड में कर्मचारियों और कंपनियों की ओर से बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा अगस्त से फिर कटना शुरू हो गया है। इससे पहले सरकार ने तीन महीने के लिए बेसिक सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा ही पीएफ के तौर पर काटने का फैसला लिया था, जिसकी मियाद जुलाई में समाप्त हो गई। आपके एंप्लॉयर की ओर से पीएफ अकाउंट में कितनी रकम जमा हुई है और कब हुई है। अब यह जानकारी आप बेहद आसानी से घर बैठे ही जान सकते हैं। आइए जानते हैं, क्या है पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका…

मेसेज से पता चल जाएगा बैलेंस: ऐसे पीएफ मेंबर जिनका UAN ऐक्टिव है, वे ईपीएफओ को ‘7738299899’ नंबर पर मेसेज भेजकर बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस करना होगा। इसका तरीका यह है कि आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखना होगा। इसके अलावा जिस भाषा में आप मेसेज चाहते हैं, उस भाषा को आगे जोड़ना होगा, जैसे हिंदी के लिए HIN लिखना होगा। इस तरह से आपको ‘EPFOHO UAN HIN’ लिखकर भेजना होगा और पीएफ खाते का बैलेंस आपके मेसेज बॉक्स में आ जाएगा।

मिस्ड कॉल सर्विस से जानें बैलेंस: यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेंबर मिस्ड कॉल के जरिए भी बैलेंस जा सकते हैं। इसके लिए अपनी पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘011-22901406’ पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके लिए यह जरूरी है कि आपका बैंक खाता, आधार या फिर पैन कार्ड में से कोई एक चीज यूएएन नंबर से लिंक हो। यदि ऐसा है तो आपको मेसेज में पीएफ में जमा आखिरी किस्त और कुल बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

ईपीएफओ पोर्टल पर पाएं जानकारी: यदि आपने ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो सीधे इस लिंक https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login# पर जाना होगा। इसके बाद यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप पासबुक और अकाउंट स्टेटमेंट देख सकेंगे।

उमंग ऐप पर भी है सुविधा: ईपीएफओ मेंबर्स ‘उमंग’ मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह ऐप हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, असमिया, पंजाबी समेत 12 भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप खुलने पर आपको ईपीएफओ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एंप्ल़ॉयी सर्विस पर जाना होगा और पासबुक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको UAN और मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपको ईपीएफ का बैलेंस पता चल जाएगा।