7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (पीजीटी) और प्राइमरी टीचर (पीआरटी) पदों के हाल ही में नतीजे घोषित किए हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और नए नियमों के तहत केवीएस के पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर्स के लिए पोस्टिंग जोन्स और सैलरी स्ट्रक्चर का ब्यौरा इस प्रकार हैः

1- सेंट्रल जोनः उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़।

2- नॉर्थ जोनः चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड।

3- ईस्ट जोनः पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम।

4- वेस्ट जोनः राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दमन और दिऊ व दादरा नगर और हवेली।

5- साउथ जोनः कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप व अंडमान और निकोबार द्वीप।

6- नॉर्थ-ईस्टर्न जोनः असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड।

केवीएस स्टाफ का मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चरः

1. प्रिंसिपल (ग्रुप ए)

पे स्केलः 78,800 से 2,09,200 रुपए
लेवल: 12
डीए प्रतिशत: 7
एचआरए प्रतिशत: 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के मुताबिक

2. वाइस प्रिंसिपल (ग्रुप ए)

पे स्केल: 56,100 से 1,77,500 रुपए
लेवल: 12=0
डीए प्रतिशत: 7
एचआरए प्रतिशत: 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के अनुसार

3. पीजीटी (ग्रुप बी) 

पे स्केलः 47,600 से 1,51,100 रुपए
लेवल: 8
डीए प्रतिशतः 7
एचआरए प्रतिशतः 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के हिसाब से

4. टीजीटी (ग्रुप बी)

पे स्केलः 44,900 से 1,42,400 रुपए
लेवल: 7
डीए प्रतिशतः 7
एचआरए प्रतिशतः 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के अनुसार

5. लाइब्रेरियन (ग्रुप बी)

पे स्केलः 44,900 से 1,42,400 रुपए
लेवल: 7
डीए प्रतिशतः 7
एचआरए प्रतिशत: 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के अनुसार

6. पीआरटी (ग्रुप बी) 

पे स्केलः 35,400 से 1,12,400 रुपए
लेवल: 6
डीए प्रतिशतः 7
एचआरए प्रतिशतः 24
ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन: केवीएस नियमों के अनुसार

इन चीजों का भी मिलेगा लाभः

– पेंशन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी
– बेसिक सैलरी में तीन प्रतिशत इजाफा (वार्षिक)