भारत सरकार लगातार देश के अंदर एविशन इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। अब इसका पॉजिटिव असर भारत के डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक पर भी दिखाई देना शुरू हो गया है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक ने नई ऊंचाइयां हासिल की।

दरअसल सोमवार को भारत के अंदर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 4,59,526 रही। हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा देख सिविल एविशन मंत्रालय भी उत्साह से लबरेज है। सोमवार को सिविल एविशन मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया है कि कोरोना के बाद भारतीय डोमेस्टिक एविशन में बदलाव की कहानी न सिर्फ जबरदस्त है बल्कि प्रेरणादायक भी है।

सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सिविल एविशन मिनिस्ट्री ने X पर पोस्ट कर कहा, “सकारात्मक दृष्टिकोण, प्रगतिशील नीतियां और यात्रियों के बीच गहरे विश्वास की वजह से हर फ्लाइट, हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।”

कितने लोगों ने की हवाई यात्रा?

आधिकारिक डेटा के अनुसार, 20 नवंबर सोमवार के दिन भारत के आसमान में उड़ान भरने वाली घरेलू फ्लाइट्स की संख्या 5958 रही जबकि उनमें सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या 4,59,526 थी। पिछले साल 20 नवंबर 2022 को 5468 फ्लाइट्स में 3,94,07 पैसेंजर्स ने यात्रा की थी। आंकड़ों के ग्राफिक्स शेयर करते हुए मिनिस्ट्री ने X पर लिखा, “भारतीय डोमेस्टिक एविशन हर दिन नई ऊचाईयां छू रहा है।”

सिंधिया बोले- एक और दिन, एक और रिकॉर्ड

मोदी सरकार में सिविल एविशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को X पर पोस्ट कर कहा, “एक और दिन, एक और रिकॉर्ड” । X पर एक पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि यह एक हैट्रिक है क्योंकि डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा है।

आपको बता दें कि सिविल एविशन मिनिस्ट्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 18 नवंबर (शनिवार) को फ्लाइट्स के जरिए 4,56,748 लोगों घरेलू यात्रा की जबकि 19 नवंबर (रविवार) को यह संख्या 4,56,910 पर पहुंच गई। बीते सोमवार यानी 20 नवंबर इस मामले में 4,59,526 यात्री संख्या के साथ नया रिकॉर्ड रचा गया।