Jio New Plan Offering 10GB Data in 11 Rupees: रिलायंस जियो ने एक नया डेटा एड-ऑन प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान की कीमत 11 रुपये है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टेलिकॉम कंपनी इस डेटा एड-ऑन प्लान में 11GB हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर कर रही है। आपको बताते हैं इस नए जियो डेटा एड-ऑन (Jio Data Add-on) प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में…
जियो के 11 रुपये वाले डेटा एड-ऑन प्लान में 10 जीबी 4G डेटा मिल रहा है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक घंटा यानी 60 मिनट है। जी हां आपको पूरा डेटा खर्च करने के लिए सिर्फ एक घंटा ही मिलेहा। इस रिचार्ज प्लान को खासतौरपर उन 4G-ओनली स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें डाउनलोड या अपलोड से जुड़े काम के लिए बहुत सारे डेटा की जरूरत पड़ती है।
आपको बता दें कि यूजर्स पहले से जियो के किसी प्रीपेड प्लान के साथ इस नए डेटा-प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। जैसा कि हमने पहले बताया, कि प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट, रिचार्ज के एक घंटे बाद इनवैलिड हो जाएंगे। यानी यूजर्स को सिर्फ 1 घंटे में ही प्लान में मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करना होगा।
Jio 5G Network से बढ़ जाती है स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ
जियो का यह प्लान उन यूजर्स के काम का है जिनके पास अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाला रिचार्ज पहले से नहीं है। अगर आपको क्लाउड से कोई बड़ी डाउनलोड या अपलोड फाइल के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत है लेकिन आपके पास हाई-स्पीड वाई-फाई नेटवर्क नहीं है तो आप इस डेटा को यूज कर सकते हैं।
बता दें कि जियो के पास एक और ऐसा ही डेटा प्लान है जिसमें कंपनी 25GB 4G डेटा प्लान ऑफर करते हैं। लेकिन इस प्लान में कंपनी एक दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है और उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो लाइव स्पोर्ट देखते हैं या फिर बड़ी फाइल्स डाउनलोड या अपलोड करते हैं। इस प्लान को कंपनी ने Cricket Offer Plan नाम दिया है।