130 गरीब बच्चों के आसमान में उड़ान भरने के सपनों को पंख देने के लिए निजी विमान सेवा जेट एयरवेज ने उनके लिए एक घंटे की विशेष उड़ान की व्यवस्था की। इस विमान ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बच्चों के सपनों को पंख देने वाली ‘फ्लाइट आॅफ फैंटेसी’ नामक विशेष उड़ान का संचालन दो-तीन गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर किया गया। इन संस्थाओं में क्रिकेटर युवराज द्वारा संचालित यूवीकैन और शहर का एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल शामिल था।
अत्याधुनिक बोइंग 737-800 विमान ने कल नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। विशेष मेहमानों के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया।
जेट एयरवेज के प्रमुख कार्यकारी क्रैमर बॉल ने कहा, ‘‘‘फ्लाइट आॅफ फैंटेसी’ हमारी ओर से इन बच्चों के मस्तिष्क और जिंदगी पर एक सकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए दिया गया योगदान है। उड़ान के दौरान जो मुस्कान उनके चेहरे पर आई थी, वही हमारा असली इनाम है।’’
उन्होंने कहा कि इस विशेष उड़ान का संचालन जेट एयरवेज द्वारा किए जाने वाले बच्चों की शिक्षा और विकास से जुड़े समुदायिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए किया गया। टर्मिनल 3 से इस विशेष विमान के प्रस्थान से पहले बच्चों का मनोरंजन एक मजेदार समारोह के जरिए किया गया