कोरोना काल में भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की रईसी में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को जेफ बेजोस की दौलत में 13 अरब डॉलर यानी 97200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। 2012 में ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका है, जब महज एक दिन में किसी की संपत्ति में इतना बड़ा इजाफा हुआ है। सोमवार को अमेजॉन के शेयरों में 7.9 पर्सेंट का इजाफा हुआ, जो दिसंबर 2018 के बाद से सबसे अधिक है। इस साल जेफ बेजोस की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड में कोरोना काल में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसका सीधा फायदा अमेजॉन को मिला है।

ऑनलाइन शॉपिंग में इस साल अब तक 73 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। 56 वर्षीय बेजोस की संपत्ति इस इजाफे के साथ ही 189.3 अरब डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है। जेफ बेजोस की अमीरी का यह आंकड़ा इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि अमेरिका गहरी मंदी के दौर से गुजर रहा है।

फिलहाल जेफ बेजोस की संपत्ति Exxon Mobil Corp, नाइकी और मैकडोनाल्ड की कुल मार्केट वैल्यूएशन से भी ज्यादा है। यही नहीं जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मेकेंजी बेजोस की दौलत में भी सोमवार को 4.6 अरब डॉलर की संपत्ति का इजाफा हुआ है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

जेफ बेजोस के अलावा अन्य टेक कंपनियों के लीडर्स की संपत्ति में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दरअसल कोरोना संकट के चलते बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों तक ही सीमित रहना पड़ रहा है, ऐसे दौर में लोग ऑनलाइन एंटरटेनमेंट और कॉन्टेंट पर खर्च कर रहे हैं। इस साल अब तक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी 15 अरब डॉलर की संपत्ति का इजाफा हुआ है। कई दिग्गज कंपनियों की ओर से फेसबुक ऐड का बायकॉट किए जाने के बाद भी जुकरबर्ग की संपत्ति में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।