दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की अमीरी कुछ और बढ़ गई है और वह अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 172 अरब डॉलर की संपदा के मालिक बन गए हैं। बीते साल तलाक के बाद पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजोस को अमेजॉन में अपनी एक चौथाई हिस्सेदारी देने के बाद भी उनकी संपत्ति में यह इजाफा हुआ है। अमेजॉन के शेयरों में गुरुवार को 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और शेयर की कीमत 2,879 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई। इससे पहले 4 सितंबर, 2018 में जेफ बेजोस की संपत्ति 168 बिलियन डॉलर के लेवल पर थी। जेफ बेजोस की संपत्ति में यह इजाफा ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका समेत पूरी दुनिया में ही मंदी का दौर चल रहा है।
इस साल की शुरुआत से अब तक जेफ बेजोस की संपत्ति में 57 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दुनिया भर में शेयर बाजारों में गिरावट का दौर है और करोड़ों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। ऐसे में दौर में जेफ बेजोस की संपत्ति में वृद्धि होना अहम है। अमेजॉन ने अपने मुखिया की संपत्ति में इजाफे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में अमेजॉन के ऑर्डर्स में दुनिया भर में इजाफा हुआ है।
यही नहीं इसका फायदा जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजोस को भी मिला है। उनकी संपत्ति अब 57 बिलियन डॉलर है और दुनिया के अमीरों में वह 12वें नंबर है। महिलाओं की बात करें तो वह दुनिया भर में अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते ग्राहकों ने ऑनलाइन शॉपिंग का रुख किया है और इसी के चलते अमेजॉन जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। गौरतलब है कि भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अमीरों की सूची में 9वें नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति फिलहाल 64.6 अरब डॉलर के करीब है।