कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज संसद में पेश आम बजट को अति साधारण करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों के हित के लिए कोई भी उपाय नहीं किया गया है।

राज्यसभा सदस्य द्विवेदी ने बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह एक अति साधारण बजट है जिसमें कुछ भी विशिष्ट नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों के बारे में काफी बातें करती है लेकिन बजट में गरीबों के हित के लिए कोई उपाय नहीं किये गये हैं।


उन्होंने कहा कि बजट में सेवा कर सहित जो भी कर प्रस्ताव किये गये हैं अंतत: उससे आम उपभोक्ता की जेब से ही पैसा जायेगा।

बजट को एक से दस के बीच कोई अंक दिये जाने के बारे में कहने पर द्विवेदी ने कहा, ‘‘मैं एक अध्यापक रह चुका हूं और अंक देना बखूबी जानता हूं। जब मैंने इस बजट को बेहद साधारण कहा है तो आप स्वयं ही समझ लीजिये कि इसे कितने नंबर मिले हैं।’’