दुनिया के दिग्गज कारोबारी और चीन के सबसे अमीर शख्स जैक मा ने महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए 14 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,029 करोड़ रुपये दान किए हैं। सीएनएन के मुताबिक जैक मा ने 5.8 मिलियन डॉलर की रकम दो रिसर्च संगठनों को दी है ताकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई दवा तैयार की जा सके।
इसके अलावा बाकी रकम को मरीजों के इलाज और रोकथाम जैसे उपायों पर खर्च किया जाएगा। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज मेडिकल डिवाइस कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया है कि जल्दी ही वह इस बीमारी से निपटने वाली दवा ईजाद कर लेगी।
जॉनसन ऐंड जॉनसन के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारे करीब एक दर्जन वैज्ञानिक कोरोना वायरस से निपटने की दवा को तैयार करने में जुटे हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि जल्दी ही इसका इलाज खोज लिया जाएगा।’
चैरिटी के लिए चर्चित जैक मा अली बाबा ग्रुप के संस्थापक हैं। यह कंपनी दुनिया की दिग्गज ऑनलाइन कंपनियों में से एक है। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,000 से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत के एक युवक के भी कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर है। यह युवक केरल का रहने वाला है और वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है।

