Jack Ma on Twitter: दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और एशिया के सबसे अमीर शख्स जैक मा ने ट्विटर पर दस्तक दे दी है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर पहली पोस्ट में कोरोना वायरस ले जाते चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान की तस्वीर डाली। इस विमान में कोरोना वायरस को टेस्ट करने के लिए किट और फेस मास्क लादे जा रहे थे, जिन्हें चीन के शंघाई शहर से अमेरिका भेजा जा रहा था। तस्वीर के साथ जैक मा ने लिखा, ‘अमेरिका में हमारे दोस्तों को ऑल द बेस्ट’।
ट्विटर पर जैक मा की पहली टिप्पणी ही देखते ही देखते वायरल हो गई। खबर लिखे जाने तक महज 7 घटों में ही उनके ट्वीट को 23,400 लोगों ने रीट्वीट किया था। 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।
यही नहीं कुछ ही घंटों में जैक मा के फॉलोअर्स की संख्या 61,000 को पार कर गई। हालांकि वह खुद अब तक किसी को भी फॉलो नहीं करते। जैक मा ने अपनी नए बनाए ट्विटर अकाउंट में खुद को टीचर, फिलैंथ्रोपिस्ट, आंत्रप्रेन्योर और अलीबाबा ग्रुप का संस्थापक बताया है।
जैक मा का ट्विटर पर स्वागत करते हुए ट्विटर के सीईओ जैक दोर्जे ने उनकी पोस्ट को रीट्वीट किया। फिलहाल ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक जैक मा एशिया के अमीरों में पहले नंबर पर हैं। पिछले दिनों ही भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को पछाड़कर उन्होंने यह रुतबा हासिल किया है।
गौरतलब है कि जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि उनकी ओर से 5 लाख टेस्टिंग किट और 10 लाख मास्क अमेरिका भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा जापान, साउथ कोरिया, इटली, ईरान और स्पेन जैसे देशों को भी जैक मा के चैरिटेबल संस्थानों की ओर से मदद की जा चुकी है।
