इनकम टैक्स भरना कुछ लोगों के लिए मुश्किलभरा काम होता है। टैक्स चुकाने के लिए कैश जुटाना कभी-कभार चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड काम आसान कर सकता है। दरअसल इसकी मदद से आसानी से टैक्स भर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स भरने पर कई फायदे भी मिलते हैं। हालांकि ये फायदे कुछ चुनिंदा कार्ड पर ही मिलते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से टैक्स चुकाकर लाभ लेना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए किस कार्ड से टैक्स पेमेंट पर बेनिफिट मिल रहा है और कार्ड के जरिए टैक्स भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में..

किस कार्ड से टैक्स पेमेंट पर मिल रहा है फायदा

इनकम टैक्स चुकाने के लिए कुछ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कार्डहोल्डर को रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं। अब सवाल ये है कि कौन से कार्ड पर लाभ मिल रहे हैं? बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में HDFC BizBlack, HDFC BizPower जैसे चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स पेमेंट पर रिवार्ड प्वॉइंट मिल रहे हैं। HDFC BizBlack क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 16% तक और HDFC BizPower कार्ड के जरिए टैक्स और जीएसटी पेमेंट पर 8% तक बचत करने का मौका है। इनके अलावा SBI Vistara Cards/IDFC Vistara Card जैसे कार्ड के इस्तेमाल से इनकम टैक्स भरने पर भी कार्डहोल्डर को रिवार्ड प्वॉइंट के साथ और भी दूसरे लाभ मिल सकते हैं। जिसमें से एक मुफ्त फ्लाइट टिकट भी है।

Also read : Investment : इन म्यूचुअल फंड्स ने अपने इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ा, रिटर्न के मामले में रहे अव्वल

खास बात ये है कि HDFC Bank Biz Black क्रेडिट कार्ड पर सेविंग का लाभ तभी मिलेगा जब कार्डहोल्डर भुगतान करते समय पार्टनर वाले ऑफर चुनते हैं। इस तरह के ट्रांजेक्शन पर भारी रिवार्ड मिल सकते हैं। कार्डहोल्डर को सेविंग करने का विकल्प रिवार्ड प्वॉइंट के रूप में दी जाती है। ट्रांजेक्शन पर मिले रिवार्ड प्वॉइंट को यूजर्स पार्टनर मर्चेंट पर रिडीम कर लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कार्ड पर मिले रिवार्ड प्वॉइंट को HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए स्टेप की मदद से कैश में भी भुना सकते हैं। इस लिंक की मदद से प्रक्रिया देख सकते हैं।

Also read : NPS: 35 की उम्र में 1 लाख रुपये है मंथली सैलरी, रिटायरमेंट पर भी चाहिए 1 लाख पेंशन, हर महीने एनपीएस में कितना करें निवेश

क्रेडिट कार्ड के जरिए ऐसे करें टैक्स का भुगतान

अगर आप इनकम टैक्स भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स अपना सकते हैं।

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और स्क्रीन पर नजर आ रहे e-Pay Tax बटन पर क्लिक करें।

एक नया विंडो खुलेगा और यहां पैन नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा। ये दोनों डिटेल भरने के बाद कांटीन्यू (Continue) पर क्लिक करें। अब वेरीफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे मांगी गई जगह पर भरकर कांटीन्यू (Continue) पर क्लिक करें। ओटीपी वेरीफिकेशन सफल होने के बाद स्क्रीन पर सक्सेज मैसेज नजर आएगा।

अब एक नए वेबपेज 4 विकल्प नजर आ रहा होगा। टैक्स चुकाने के लिए यहां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की बात की जा रही है तो “इनकम टैक्स” बटन पर क्लिक करें और ‘प्रोसिड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

एक नया वेब पेज खुलेगा। यहां एसेसमेंट ईयर चुनने के लिए कहा जाएगा और किसके लिए टैक्स चुका रहे हैं यानी किस टाइप पेमेंट करेंगे उसके बारे में पूछा जाएगा उसे चुनें। फिर कांटीन्यू (Continue) पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

एक नया वेबपेज खुलेगा और यह टैक्स, सरचार्ज, सेस, इंटरेस्ट, पेनाल्टी जैसे जमा किए जाने वाले ब्योरे भरने होंगे। मिसाल के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो टैक्स कॉलम में 1 रुपये भरेंगे।

एक नया वेबपेज खुलेगा और यहां आपको ‘UPI और क्रेडिट कार्ड सहित पेमेंट गेटवे’ (Payment Gateway including UPI and Credit Card) विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर पेमेंट गेटवे का चयन करना होगा। सभी पेमेंट गेटवे के शुल्क अलग-अलग हैं। आप शुल्कों की जांच कर सकते हैं और उपलब्ध विकल्पों के साथ उनकी तुलना कर सकते हैं। ‘कांटीन्यू’ बटन पर क्लिक करें और फिर एक नया वेबपेज खुलेगा। इस पर, आप कुल टैक्स भरने का डिटेल देख सकते हैं।

अब पेमेंट गेटवे पेज पर क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट जैसे डिटेल भरें। प्रोसिड बटन पर क्लिक करें। टैक्स अमाउंट कट जाएगा। ऐसा होने के बाद आपका सफलतापूर्वक ट्रांजेक्शन से जुड़ा मैसेज मिलेगा।