एक कंपनी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि कोई नहीं हो सकती कि केवल एक ही शहर में 100 सुपर बाइक बेचने का आंकड़ा पार किया जा सके, लेकिन लग्ज़री बाइक निर्माता कम्पनी डीएसके बेनेल्ली ने केवल 3 महिनों में ही अपनी सेलिंग सेन्चुरी लगाने का करिश्मा कर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 90 दिनों में 100 बाइक बेची हैं और इस बात का गवाह बना है बैंगलुरू शहर, जहां यह सभी सुपर बाइक बेची गई हैं। सैकड़ा पार करने के उपलक्ष में कम्पनी की डीलरषिप की ओर से एक मोटरसाकिल रैली (रिचमंड सर्किल से कोलार) सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको याद दिला दें कि इटली की सुपरबाइक निर्माता ब्रांड बेनेल्ली ने 19 मार्च 2015 को पूणे की डीएसके मोटोव्हील के साथ मिलकर भारत में बाइक सेलिंग की शुरुआत की थी और तब से अब तक देश के कई शहरों में डीलरशिप स्थापित कर चुकी है, जिसे उपभोक्ताओं का अच्छा रेसपॉन्स मिल रहा है। हाल में कम्पनी की पांच सुपरबाइक टीएनटी 300, टीएनटी 600 आई, टीएनटी 600 जीटी, टीएनटी 899 व टीएनटी 1130 इण्डियन बाइक मार्केट में उपलब्ध हैं और इन सभी को सीबीयू रूट पर चीन व इटली से मंगवाकर पूणे स्थित डीएके मोटोव्हील के प्लांट में एसेम्बल किया जा रहा है।
इस मौके पर डीएसके मोटोव्हील के चेयरमैन शिरीष कुलकर्णी ने कहा कि ‘‘वर्तमान समय में बैंगलोर शहर सुपरबाइक के लिए एक बड़ा विकल्प बनकर उभरा है। अकेले बैंगलुरू में 90 दिनों में 100 सुपरबाइक बेचना एक बड़ी उपलब्धि है जो न केवल ब्रांड वेल्यू को बताता है, बल्कि देश में बढ़ते सुपरबाइक के बाजार को भी दर्शाता है।’’

