भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा। इस दिन टीसीएस ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए।
मार्केट कैपिटल के लिहाज से टीसीएस आज भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वहीं, आईटी सेक्टर में टीसीएस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटल इतना ज्यादा है। आपको बता दें कि टीसीएस ने मार्केट कैपिटल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पछाड़ा है। इन दोनों कंपनियों के बीच काफी करीबी अंतर रहता है। फिलहाल, टीसीएस का मार्केट कैपिटल 12,34,609.62 करोड़ रुपये है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण घटकर 12,29,661.32 करोड़ रुपये रह गया है।
रिलायंस के निवेशकों को झटका: सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 5.36 प्रतिशत की गिरावट रही। इस वजह से मार्केट कैपिटल 12 लाख 29 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। अगर शुक्रवार का देखें तो मार्केट कैपिटल 12 लाख 99 हजार करोड़ रुपये के करीब था। इस लिहाज से सिर्फ एक दिन में निवेशकों को 70 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 530.95 अंक यानी 1.09 प्रतिशत गिरकर 48,348 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें करीब एक हजार अंकों का उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 375 अंक से अधिक की तेजी में खुला और कारोबार के दौरान 49,263 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।
हालांकि, इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह एक समय गिर कर नीचे 48,274.92 अंक तक चला गया था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 133 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,238.90 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार बाजार गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को बंद रहेंगे।