Markets to Remain Open for trading on Saturday, February 1: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी। आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहने वाले भारतीय शेयर बाजार में इस दिन छुट्टी नहीं रहेगी। जी हां, NSE और BSE ने ऐलान किया है कि शनिवार, 1 फरवरी को बजट वाले दिन दोनों एक्सचेंज में ट्रेडिंग होगी। इसता मतलब है कि शेयर बाजार 1 फरवरी को खुला रहेगा।
गौर करने वाली बात है कि ऐसा तीसरी बार है जब बजट वाले दिन शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। इससे पहले 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी 2015 को यूनियन बजट पेश किया गया था और मार्केट में ट्रेडिंग के लिए खुला था।
जैसा कि हमने बताया कि भारतीय मार्केट आमतौर पर वीकेंड पर बंद रहते हैं। लेकिन यूनियन बजट 2025 (Union Budget 2025) के लिए शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।
BSE-NSE में फुल ट्रेडिंग सेशन
दोनों एक्सचेंज बजट वाले दिन सामान्य दिनों की तरह फुल ट्रेडिंग सेशन होगा। इक्विटी मार्केट सुबह 9.15 बजे खुलकर दोपहर 3.30 बजे बंद होगा। वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग करेंगे।
Budget 2025: इनकम टैक्स एक्ट, 1961 को इस कानून से बदल सकती सरकार, जानें टैक्सपेयर्स पर होगा क्या असर
यानी प्री-मार्केट ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से 9.08 बजे के बीच होगी और इसके बाद रेगुलर मार्केट खुलेगा। हालांकि, सेटलमेंट हॉलिडे के चलते “T0” सेशन नहीं रखा गया है। 31 जनवरी-शुक्रवार को हुई ट्रेडिंग को सोमवार, 3 फरवरी को ही सेटल किया जाएगा।
सभी मुख्य सेगमेंट जैसे इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इक्विटी डेरिवेटिव्स में भई आम दिनों की तरह ही ट्रेडिंग होगी।
बजट वाले दिन 1 फरवरी को खुला रहेगा MCX
इक्विटी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग के अलावा, Multi Commodity Exchange of India Ltd. (MCX) भी बजट वाले दिन एक लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करेगा।