IRCTC Train List, Ticket Booking Online, Train PNR Status Live, Next Generation e ticketing at http://www.irctc.co.in, http://www.irctc.com: रेलवे ने 12 जुलाई को चलने वाली 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। इन ट्रेनों में लोकल, एक्सप्रेस सभी तरह की ट्रेन शामिल हैं। आपको बता दें कि वाराणसी में रेलवे का वाशिंग एप्रॉन बन रहा है। इसके कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों में जिसका भी रिजर्वेशन था उन्हें अब यात्रा करने के लिए अपना कोई दूसरा इंतजाम करना होगा। रेलवे ट्रेन रद्द करने के बाद यात्रा की कोई दूसरी सुविधा नहीं देता है। हां, ट्रेन रद्द होने की स्थिति में रेलवे टिकट का पूरा पैसा वापस करता है।
