तितली साइक्लोन को देखते हुए इंडियन रेलवे ने टर्मिनेट, रिशेड्यूल और कैंसल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने ओडिशा में खुर्दा रोड और आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के बीच बुधवार से आठ ट्रेनों की सर्विस को कैंसल कर दिया है। इन ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए कैंसल कर दिया है। रेलवे ने ट्विटर पर कैंसल, रिशेड्यूल और रद्द ट्रेनों की एक लिस्ट जारी की है। राष्ट्रीय मौसम कार्यालय (आईएमडी) ने तितली तूफान को देखते हुए कुछ समय के लिए रेल अलर्ट जारी किया है।

ट्रेन नंबर 22838 एर्नाकुलम-हटिया एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 2018 को हटिया से नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 58526 विशाखापत्तनम – पलासा पैसेंजर 11 अक्टूबर 2018 को पलासा से नहीं चलेगी इसे भी कैंसल कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 58506 विशाखापत्तनम – गून्नूपुर पैसेंजर 11 अक्टूबर 2018 को विशाखापत्तनम से नहीं चलेगी, इसे भी टर्मिनेट कर दिया गया। ट्रेन नंबर 67294 विशाखापत्तनम – न्यू पलासा पैसेंजर 11 अक्टूबर 2018 को से चली लेकिन विजयनगरम पर टर्मिनेट कर दिया गया। ट्रेन नंबर 18645 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को हावड़ा से चलती लेकिन इसे कैंसल कर दिया गया है। ईसीओआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष बनाया है और स्टेशनों के साथ निर्बाध संचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।