IRCTC Train Ticket Booking by Google Pay: एक समाय था जब ट्रैन की टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को लम्बी-लम्बी कतारों में खड़ा होगा पड़ता था। लेकिन स्मार्टफोन और इंटरनेट के आ जाने से अब यात्री घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन कई बार भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या एप से टिकट बुक करते समय भुगतान में दिक्कत जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब Google pay की मदद से आप IRCTC से टिकट बुक कर सकते हैं।

भारतीय रेल उपयोगकर्ताओं को पैसे के लेन-देन को सरल बनाने के लिए सहायक तरीके लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और यह Google pay के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के जीवन को आसान बनाने का एक और तरीका है। अब जिन लोगों के पास एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस में गूगले पे हैं वे लोग आसानी से रेलवे टिकट बुक कर सकेंगे।

आप गूगले पे के जरिए ट्रैन के विकल्पों को खोज और ब्राउज़ कर सकते हैं। आप इसके जरिए बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए टिकट बुक या रद्द कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के स्टेशनों के बीच सीट की उपलब्धता, यात्रा की अवधि और यात्रा के समय जैसे विवरण आसानी से देख सकते हैं।

आसानी से टिकट बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

-प्ले स्टोर से गूगले पे एप डाउनलोड करें
– एप खुलते ही न्यू पर क्लिक करें
– सजेस्टेड बिज़नेस ऑप्शन के नीचे ट्रैन लिखा होगा
– ट्रैन पर क्लिक करें
– अगली विंडो में बुक ट्रैन टिकट का ऑप्शन आएगा।
– किस स्टेशन से यात्रा करना है और कहां जाना है उस स्टेशन का नाम डालें
– किस तारिक को यात्रा करनी है वो डालें
– ट्रेनों की एक सूची खुलेगी जो उस मार्ग पर जाने वाली उपलब्ध ट्रेनों की संख्या दर्शाती है
– सीट की उपलब्धता चेक करते के लिए “check availability” पर क्लिक करें
– आपको चयनित ट्रेन में उपलब्ध क्लास के अनुसार किराया दिखाया जाएगा
– ट्रेन सूची से ट्रेन का चयन करने के लिए, चयनित ट्रेन में उपलब्ध क्लास पर क्लिक करें
– इसके बाद IRCTC की अपनी लॉग इन आईडी के साथ अपने सभी पर्सनल डिटेल भरकर कंटीन्यू दबाएं
– इसके बाद अपनी टिकट की साड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी अच्छे से पढ़ने के बाद कंटीन्यू दबाएं
– और अपने लिंक किए गए अकाउंट नंबर से पेमेंट करें