IRCTC Indian Railways: मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। शहर में बारिश का पानी सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया है, जिससे पश्चिमी रेलवे के तहत आने वाले मुंबई रेलवे को ट्रेनों के संचालन में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के रूट को घटाया गया है। पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि रविवार (30 जून, 2019) रात 361 मिमी के साथ लगातार खूब बारिश हुई। अकेले मुंबई डिविजन के पालघर में सुबह चार से पांच बजे के बीच 100 मिमी बारिश हुए। जिसके चलते मुंबई- अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का या तो समय बदला गया है या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि घाट सेक्शन में कजरत और लोनावाला के पास जामब्रंग और ठाकुरवाड़ी के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दस ट्रेनें रद्द की गई हैं। 4 ट्रेनें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते चलाई गईं है जबकि चार ट्रेनों की दूरी घटा दी गई है।12922 सूरत-मुंबई सेंट्रल ट्रेन को नवसारी, 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस को भोइसर, 59038 सूरत-विरार को बिलिमोरिया और 59024 वलसाड-मुंबई सेंट्रल ट्रेन को उदवडा में ही रोककर यात्रा समाप्त कर दी गई है। वहीं, 12009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी के प्रस्थान का समय सुबह 6.30 बजे से एक घंटे आगे बढ़ाकर 7.30 किया गया।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया या जिनकी दूरी घटाई गई, उनकी लिस्ट नीचे दी गई-

ये ट्रेनें भी हुईं रद्द-
12935- बांद्रा टर्मिनस से सूरत
69139- बोरीवली से सूरत
09069- वापी-सूरत
69174- धानू रोड-बोरीवली
93002- धानू रोड-बोरीवली
61002/ 61001- वसई रोड-भोइसर-वसई रोड
09070- वलसाड-वापी
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने पालघर रेलवे स्टेशन पर जल-जमाव के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी किए।


