रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब तत्काल टिकट के लिए घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही तत्काल टिकट जल्द बुक हो सकेगा, इसके लिए आईआरटीसी ने मोबाइल पेमेंट ऐप मोबिक्विक से हाथ मिलाया है। अब टिकट बुकिंग करते हुए उपभोक्ताओं को पेमेंट के नए ऑप्शन मिलेंगे। उपभोक्ता नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य वैलेट के अलावा मोबिक्विक वैलेट के जरिए भी तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। मोबिक्विक का दावा है कि यूजर सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर पेमेंट कर सकते हैं जबकि अन्य वैलेट पांच से दस गुना ज्यादा समय लेता है। इस नए ई-कैश पेंमेंट व्यवस्था के तहत यूजर को पेमेंट करते समय बैंक डिटेल भरने की जरूरत से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही बैंक से अप्रूवल लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आईआरसीटीसी भी बिना देर किए मोबिक्विक वैलेट से बिना ऑथेन्टिकेट किए पैसा काट लेगा और आपको टिकट इश्यू कर देगा। इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल में इस ऐप को इन्स्टॉल करना होगा और उसमें पैसे रिचार्ज करने होंगे।

गौरतलब है कि तत्काल टिकट की बुकिंग रेलवे द्वारा यात्रा से एक दिन पहले की जाती है। मोबिक्विक का दावा है कि प्रतिदिन औसतन 15 फीसदी बुकिंग तत्काल टिकटों की होती है। यानी तत्काल टिकटों की बुकिंग हमेशा ज्यादा रहती है। मोबिक्विक और IRCTC के बीच हुई इस साझेदारी का लाभ IRCTC की वेबसाइट पर लिया जा सकता है। यूजर हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए मोबिक्विक को पहले रीचार्ज कर लें। मोबिक्विक वॉलेट को नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या कैश लोड किया जा सकता है। कंपनी फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, सूरत और जयपुर में कैश पिक अप सर्विस भी उपलब्ध कराती है।

वीडियो देखिए: अखिलेश की चुनावी रथयात्रा का आगाज

मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टकु ने बताया, “मोबिक्विक ने भारतीय रेल की आईआरसीटीसी ऐप और आईआरसीटीसी फुड ऑन ट्रैक ऐप से साझेदारी की है और अब हमलोग तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ग्राहकों को लाभ पहुंचा रहे हैं। हमें एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क के उपभोक्ताओं को डिजिटाइज्ड पेमेंट सुविधा मुहैया कराने पर खुशी है।” पिछले साल आईआरसीटीसी ने एंड्रॉयड एप पर मोबिक्विक को पहले पेमेंट ऑप्शन पर रखा था। आईआरसीटीसी ने इस साल सितंबर में पेटीएम के साथ भी ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट और एप पर पेमेंट के लिए सुविधा मुहैया कराने का करार किया था जबकि ई कैटरिंग सुविधा के लिए पेटीएम से पिछले साल ही आईआरसीटीसी ने करार किया था।