एप्पल ने सोमवार को अपना नया फोन iPhone SE लॉन्च कर दिया। भारत में यह फोन अगले महीने उपलब्ध होगा। 16GB वाले iPhone SE की कीमत 39,000 रुपए रखी गई है। हालांकि, शुरुआत में बेस मॉडल की कीमत 30,000 रुपए बताई गई थी। लेकिन 39000 रुपए भी इंडियन और ग्लोबल मार्केट के हिसाब से काफी आकर्षक कीमत है। पर कुछ लोगों को लग सकता है कि इससे बेहतर iPhone 6 खरीदना रहेगा, क्योंकि इसकी कीमत 32,990 रुपए (16GB) है।
क्यूपरटिनो (कैलिफोर्निया, अमेरिका) में लॉन्च किया गया एप्पल iPhone SE मई 2016 तक 110 देशों में उतार दिया जाएगा। इसे एप्पल का सबसे किफायती फोन बताया जा रहा है। एप्पल iPhone SE सबसे पावरफुल 4 इंच स्मार्टफोन बता रहा है। एप्पल का मानना है कि 4 इंच स्क्रीन वाले फोन आज भी बहुत पॉपुलर हैं और पिछले साल कंपनी ने 3 करोड़ छोटे फोन बेचे हैं।
iPhone SE के अलावा एप्पल ने 9.7 इंच का iPad Pro भी लॉन्च किया है। यह साइज मार्केट में काफी पॉपुलर है। कंपनी को iPad Pro को PC के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है। एप्पल ने iPad Pro के दोनों फॉरमेट में पहली बार 256GB ऑफर किया है।
एप्पल ने iOS 9.3 में Night Shift जैसे फीचर्स के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम में सुधार की बात भी कही है।
एप्पल के टिम कुक ने सोमवार को Apple Watch की कीमत घटाने का भी एलान किया। इसकी कीमत अब 299 डॉलर कर दी गई है। Apple Watch की स्ट्रैप भी बदली गई है, जिसमें नाइलोन का मैटरीरियल यूज किया जाएगा। इसके अलावा Apple TV के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है, जिसमें Siri भी शामिल है, जिससे आप App Store सर्च कर सकते हैं।
देखें, कैलिफोर्निया में लॉन्च हुए Apple iPhone SE के फोटोज और जानें फीचर्स

देखें, वीडियो

