कोष प्रबंधकों द्वारा भारतीय शेयरों में 16.5 अरब डॉलर का निवेश किए जाने के बीच निवेशक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रॉक स्टार के रूप में देख रहे हैं।
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दुनियाभर के निवेशक मोदी और भारत को रॉक स्टार के रूप में देख रहे हैं।
धन प्रबंधकों ने इस साल अभी तक भारतीय शेयर बाजारों में 16.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थान (आईआईएफ) की निगरानी वाले विकासशील देशों में यह सबसे अधिक है।’’
अखबार लिखता है कि इस साल बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 प्रतिशत चढ़ा है। 2014 में यह 54 बार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। निवेशक इस बात पर दांव लगा रहे हैं कि मोदी ऐसी नीतियां पेश करेंगे जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा। बैंक से लेकर सीमेंट कंपनियों तक का मुनाफा बढ़ेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस साल भारत अधिक तेजी से बढ़ेगा। ब्रिक देशों (ब्राजील, रूस, भारत व चीन) में भारत की अर्थव्यवस्था ही आगे बढ़ेगी।