क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट हुई है। क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकिंग वेबसाइट कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुई गिरवाट ने क्रिप्टो निवेशकों को करीब 200 बिलियन डॉलर को चपत लगाई है।

यदि टेथर कॉइन को छोड़ दिया जाए तो सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में करीब 10.46 फीसदी की गिरावट हुई है जबकि अन्य बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जैसे एथेरियम में 18.69 फीसदी, बीएनबी (BNB) में 14.21 फीसदी, एक्सआरपी (XRP) में 25.15 फीसदी और कार्डानो (Cardano) में 26.65 फीसदी की गिरावट आई है।

बिटकॉइन ने 18 महीने के निचले स्तर पर: बिटस्टैंप के डाटा अनुसार, बाजार में गिरावट के समय बिटकॉइन ने 25,919 डॉलर के स्तर को छुआ जो दिसंबर 2020 के बाद बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर है। वहीं, पिछले 7 दिनों की बात की जाए तो बिटकॉइन में 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Terra की कीमत 99 फीसदी घटी: क्रिप्टो करेंसी में गिरावट का सबसे ज्यादा असर टेरा (Terra) क्रिप्टो करेंसी पर हुआ है। पिछले 24 घंटे टेरा की कीमत में करीब 96 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पिछले 7 दिन में इसकी कीमत 99 फ़ीसदी तक गिर चुकी है। बता दें, कुछ दिनों पहले तक टेरा दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी में शामिल थी। लेकिन गिरावट के बाद में 59 वें नंबर पर पहुंच गई है।

महंगाई बड़ी वजह: क्रिप्टो मार्किट में गिरावट की वजह जानकार बढ़ती महंगाई को बढ़ती को मान रहे हैं। अमेरिका में महंगाई मौजूदा समय में 8 फीसदी की दर को भी पार कर गई है। इसे काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। बुधवार को फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने कहा था कि आने वाले जून और जुलाई में फेड 1 फीसदी तक ब्याज बढ़ा सकता है, जिसके बाद लिक्विडिटी कम होने से डर से क्रिप्टो मार्किट सहमा हुआ है।