बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने 50 एटीआर टर्बो प्रॉप विमान खरीदने की योजना बनाई है। इस साल के अंत तक कंपनी इन विमानों का परिचालन शुरू करेगी। इस तरह के विमान देश के विभिन्न छोट-छोटे हिस्सों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करेंगे। जीं हां, क्योंकि इंडिगो का इरादा क्षेत्रीय विमानन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने का है। यह पहला अवसर है जबकि इंडिगो एटीआर 72-600 विमान खरीद रही है। इन विमानों में सीटों की संख्या 70 होती है। इंडिगो ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए आज कहा कि उसने एवियंस डे ट्रांसपोर्ट रीजनल जीआईई (एटीआर) के साथ 50 एटीआर 72-600 विमानों की खरीद के लिए सौदे की शर्तों पर दस्तखत किए हैं। इसमें कुछ स्थितियों में विमानों की संख्या घटाने का भी विकल्प है।
इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि उड़ान मिशन के समर्थन में हम राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय नेटवर्क की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम इसके जरिये ऐसे शहरों को जोड़ेेंगे जिन्हें भारतीय विमानन क्षेत्र की वृद्धि का लाभ नहीं मिला है।
इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने समर सेल ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत कंपनी 899 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत यूजर 10 मई तक टिकट बुक कर सकते हैं। ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक यात्रा की जा सकती है।
इस ऑफर के तहत बागडोगरा से गुवाहाटी का टिकट 899 रुपये में दिया जा रहा है। इसमें सभी टैक्स शामिल हैं। यह केवल एक तरफ की यात्रा का किराया है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत चैन्नई से बेंगलुरू का किराया 999 रुपये तय किया गया है। वहीं चैन्नई से कोयंबटूर के लिए 1,099 रुपये देने होंगे। इस ऑफर के तहत चैन्नई से विशाखापट्टनम, दिल्ली से जयपुर और गोवा से बेंगलुरू का किराया भी 1,099 रुपये तय किया गया है। अगर आप दिल्ली से देहरादून जाना चाहते हैं तो आपको 1,299 रुपये देने होंगे। इन सभी किरायों में सभी टैक्स शामिल हैं। यह सभी किराये भी एक तरफ की यात्रा के लिए हैं।

